― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड में सितंबर रहा सूखा, सात जिलों में मानसून की बेरुखी से...

उत्तराखंड में सितंबर रहा सूखा, सात जिलों में मानसून की बेरुखी से कम बारिश, मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट




उत्तराखंड में सितंबर रहा सूखा, सात जिलों में मानसून की बेरुखी से कम बारिश, मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट

देहरादून। उत्तराखंड में सितंबर माह में सूखा पड़ा रहा, वहीं पूरे मानसून सीजन में भी इस बार सामान्य से महज तीन फीसदी ज्यादा ही बारिश हुई। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में सितंबर में सामान्य 182.4 एमएम से 17 फीसदी कम यानि 151.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा 287 एमएम बागेश्वर एवं सबसे कम 78.3 एमएम हरिद्वार में दर्ज की गई। इस बार मानसून सीजन में एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य 1162.7 एमएम के सापेक्ष तीन फीसदी ज्यादा 1203.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य श्रेणी में आती है। वहीं दून में सितंबर माह में आठ साल बाद सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। साल 2015 में सितंबर माह में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जबकि साल 2020 में 490.0 एमएम बारिश हुई थी।