― Advertisement ―

Homehindiअतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल




अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

पूर्व विधायक रणजीत रावत ने रामनगर में शुरू किया हल्ला बोल अभियान
देखें वीडियो, हल्ला बोल अभियान में महिलाओं की बड़ी भागीदारी
रामनगर। प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न को मुद्दा बनाते हुए पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान शुरू किया। मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रामनगर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में मौजूद महिलाएं व स्थानीय लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर क्षेत्र की जनता के घर, दुकान व खोखे उजाड़े जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार पहाड़ की जनता का उत्पीड़न कर रही है।

गौरतलब है कि हालिया विधानसभा सत्र में विपक्षी विधायकों ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को प्रमुख मुद्दा बनाया हुआ था। इसके बाद सीएम धामी ने अपने बयान में कहा था कि किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। दो दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अतिक्रमण हटाने के विरोध में दून में धरना प्रदर्शन किया था।