― Advertisement ―

Homehindiपीएम मोदी ने सर्वाधिक कार्य महिलाओं के विकास के लिए किए :...

पीएम मोदी ने सर्वाधिक कार्य महिलाओं के विकास के लिए किए : सीएम – my uttarakhand news

उत्तराखंडराजनीती

Share1

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा जनपद में द्वाराहाट पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने द्वाराहाट पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज द्वाराहाट में रोड शो किया। सीएम के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने जमकर फूल बरसाए। साथ ही धामी-धामी के नारे भी लगाए।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में शुक्रवार को सीएम धामी गोचर कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का फूल मालाओं से तथा पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे।करीब एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान छत से लेकर सड़कों के दोनों ओर लोगों की भीड़ रही। शहर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ सीएम का स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना राम मंदिर बनना मुश्किल था। आज पीएम मोदी के कारण अयोध्या में मंदिर बना। कश्मीर में 370 समाप्त हुआ।
पीएम ने देश में महिलाओं के लिए सबसे अधिक काम किए। उनसे सवाल करना चाहिए जिन्होंने 60 साल में महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किए। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी में हुई घटना में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है।

Share1