*चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य महकमा*
राज्य में सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतदान के बाद सरकार युद्वस्तर पर चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। आगामी 10 मई से प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से संजीदा है। भारत निर्वाचन आयोग से आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की अनुमति मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा से सबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही श्रीनगर एवं दून मेडिकल कालेज सहित एम्स ऋषिकेश को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गये। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा से सबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को यात्रा मार्गों पर आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण, स्थाई एवं अस्थाई चिकित्सा इकाईयों में पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा विभागीय उच्चाधिकारियों को विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ, फार्मासिस्ट सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
राज्य सरकार यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार विगत वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए यात्रा मार्गों में पहुंचे। केदारनाथ धाम की यात्रा उन्होंने पैदल तय की। इस दौरान उन्होंने यात्रा डूयटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों-अधिकारियों का मनोबल बढाया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि चारधाम यात्रा का रजिस्टेªेशन शुरू हो गया है। पिछली बार की तर्ज पर 11 भाषाओं में एसओपी जारी की गई हैं। अन्य राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखा गया है कि उनके यहां से कोई डॉक्टर अगर चारधाम यात्रा में अपनी सेवायें देने को इच्छुक हो तो उसकी जानकारी उत्तराखंड स्वास्थ्स विभाग के साथ साझा करें।