― Latest News―

Homehindiमहासू मंदिर हनोल में सीसा धातु का गोला (भीम के कंचे) उठाने...

महासू मंदिर हनोल में सीसा धातु का गोला (भीम के कंचे) उठाने के प्रयास में 13 वर्षीय बालक की मौत – myuttarakhandnews.com

हनोल : पांचवे धाम के लिए प्रस्तावित महासू मंदिर हनोल से आज एक दुःखद घटना सामने आयी है ।सूचना अनुसार जौनसार क्षेत्र के ग्राम कोठा खत बमटाड़ निवासी पंचम सिंग तोमर के पुत्र आर्यन तोमर (13 वर्षीय) महासू मंदिर हनोल में दर्शन करने आये थे ।
जहाँ मंदिर परिसर में आर्यन ने सीसा धातु का गोला (भीम के कंचे) का प्रयास किया ।पहले प्रयास में 13वर्षीय आर्यन गोला उठाने में सफल रहे , उन्होंने जब दुबारा कंचा उठाने का प्रयास किया तो उन्होंने अपना संतुलन खो दिया ,व वह बालक चोटिल हो गया ।प्रत्यदर्शियों ने अनुसार कुछ हीं छड़ों में बालक की मृत्यु हो गई।
श्री महासू महाराज के प्रांगण में इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है ।

Post Views: 41

Post navigation