Major accident in Uttarakhand: A car full of baraatis fell into a deep ditch, two dead; three injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)लोहाघाट: चंपावत जिले के लोहाघाट में गुमदेश के पुल्ला के समीप बिल्देधार में बरात का वाहन 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे है।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: बरातियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, दो की मौत; तीन घायल – Uttarakhand
