गौरीकुण्ड के समीप एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त 14यात्री निकाले गये सुरक्षित , एक लापता – myuttarakhandnews.com
Skip to content
आज 25 सितंबर 2024 को सुबह 10बजे के लगभग एक बोलेरो गाड़ी (UK09TA0266) केदारनाथ मार्ग गौरीकुण्ड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी ।मौक़े पर चौकी गौरीकुण्ड, कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू ने पहुँच कर तुरंत दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी से सवारियों को निकाला ।खाई से निकाले गये यात्री –1. पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)2. आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)3. महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)4. सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)5. विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)6. पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)7. मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)8. दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)9. सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)10. सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)11. मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)12. सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)13. राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)14. देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष)इनमें से कुछ व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनको कि सोनप्रयाग स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों ने बताया कि उनके साथ 1 व्यक्ति सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) थे जो दुर्घटना के बाद मिले नहीं ।उनको भी ढूढा जा रहा है ।
Post Views: 8
Post navigation
error: Content is protected !!