― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक...

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल – Uttarakhand

इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)चंपावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर सुखीढांग के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गया. घायलों का टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार टनकपुर से चंपावत जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. कार सवार बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे.बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे कार सवार: शुक्रवार सुबह के टनकपुर से चंपावत जा रही कार सुखीढांग के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गया. घायलों का टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चल्थी चौकी पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. घटना में मनोज (27 उम्र ) पुत्र तेजपाल निवासी बरेली बसंत विहार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे.हादसे में तीन लोग गंभीर घायल: चल्थी चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भर्ती कराया गया. फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचित दे दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. साथ ही घायलों का इलाज चल रहा है. घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है.