― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में शर्मनाक घटना! पुलिस सिपाही ने महिला दरोगा से किया दुष्कर्म...FIR...

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना! पुलिस सिपाही ने महिला दरोगा से किया दुष्कर्म…FIR दर्ज – Uttarakhand

Shameful incident in Uttarakhand! Police constable raped a female inspector...FIR registeredShameful incident in Uttarakhand! Police constable raped a female inspector...FIR registeredShameful incident in Uttarakhand! Police constable raped a female inspector…FIR registeredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जहां पुलिस सिपाही ने अपने ही विभाग की महिला दरोगा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर महिला दरोगा को धमकाने का भी प्रयास किया। वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्राप्त सूचना के मुताबिक देहरादून के सीआईडी दफ्तर में महिला दरोगा की हाल ही में तैनाती हुई है। इसी विभाग के पुलिस सिपाही असलम ने महिला दरोगा के रूकने के लिए होटल बुक करवाया था। पीड़िता ने बताया कि उसके विश्वास का फायदा उठाकर सिपाही ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना की अश्लील वीडियो बना लिया। साथ ही आरोपी सिपाही ने महिला दरोगा को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लेकिन बावजूद इसके महिला दरोगा ने हिम्मत जुटाकर प्रेमनगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस एसपी देहात के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है।