― Latest News―

Homehindiजनपद उत्तरकाशी में पुनः एक भीषण अग्निकांड : 10 मकान आग की...

जनपद उत्तरकाशी में पुनः एक भीषण अग्निकांड : 10 मकान आग की चपेट में , एक महिला की मौत – myuttarakhandnews.com

दिनांक 26 जनवरी 2025 को जनपद उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में सावणी गांव में भीषण आग लगने की दुःखद खबर आयी है ।
सूचना पर SDRF की टीम व अन्य बचाव टीम को पहुँचने के लिए काफी समय लगा क्योंकि घटना स्थल मुख्य सड़क से तीन-चार किलोमीटर की कठिन पैदल दूरी पर था ।घटना में गाँव वालों के 10 मकान आग की चपेट में आगये व रात के समय एक महिला लापता बतायी गयी ।
आवासीय मकानों के साथ मवेशी व उनके खाने हेतु घास , ईंधन के लिए लकड़ियां भी उक्त स्थान पर थी ,जिससे आग बहुत तीव्र गति से फैलने लगी ।
रात भर SDRF टीम व ग्रामीणों साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य करते रहे ,तब जा कर आग पर काबू पाया गया ।व आग समाप्त होने के बाद लापता बतायी बुजुर्ग महिला का भी शव मिल गया जिनका नाम ब्रह्मादेवी उम्र 70 वर्ष बतायी जा रही है ।

Post Views: 8

Post navigation