Tragic accident in Uttarakhand, young man fell into a ditch along with his bike, lost his lifeइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)बेरीनाग: पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र में चौबाटी मार्ग पर बाइक समेत खाई में गिरे युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. जिसे एसडीआरएफ ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बाइक के साथ खाई में गिरा था युवक: पुलिस के मुताबिक, बीती रोज यानी 5 अप्रैल को डीडीहाट कोतवाली में बाइक हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि एक युवक अपनी बाइक से घोरपट्टा से घर लौट रहा था, जो अपनी पीठ पर पैराग्लाइडिंग से संबंधित एक भारी बैग बांधा हुआ था. जैसे ही वो चौबाटी मार्ग पर मऊपानी मोड़ के पास पहुंचा, वैसे ही उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी, यह सूचना मिलते ही डीडीहाट थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ, फायर यूनिट डीडीहाट और डीडीहाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.गहरी खाई में पड़ी मिली लाश: वहीं, रेस्क्यू टीम गहरी खाई में उतरी और खोजबीन शुरू की, लेकिन रात होने के कारण बाइक चालक का पता नहीं लग पाया. आज सुबह एसडीआरएफ, डीडीहाट फायर यूनिट और डीडीहाट पुलिस टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां गहरी खाई में बाइक सवार युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद शव को सड़क पर लाया गया. फिर परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बाइक समेत खाई में गिरा युवक, चली गई जान – Uttarakhand
