― Latest News―

Homehindiरील के चक्कर में होनहार छात्रा ने ट्रेन से टकरा कर गवाईं...

रील के चक्कर में होनहार छात्रा ने ट्रेन से टकरा कर गवाईं जान : – myuttarakhandnews.com


रुड़की (हरिद्वार): बीते दिन रुड़की के रहीमपुर फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गयी । जानकारी करने पर पता चला कि छात्रा “कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की “की छात्रा वैशाली है ।वैशाली BSc (ott) कर रही थी और पढ़ाई में काफी तेज थी ।लेकिन आजकल के युवाओं की तरह वैशाली को भी इंस्टाग्राम पर फ़ेमस होने का जनून था । मौत के दिन भी वैशाली रुड़की गंगनहर क्षेत्र के रहीमपुर फाटक के पास रील्स बना रही थी ,कि इसी दौरान ट्रेन आ गई और वैशाली को संभलने का मौका नहीं मिला वह ट्रेन की चपेट में आगयी । जब वैशाली वको अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बताते चलें कि वैशाली का परिवार उसकी माँ को भी पिछले साल इसी दिन खो चुका है । अब उसके परिवार में दो भाई और पिता है ।
उत्तराखंड हलचल सभी पाठकों से निवेदन करता है कि अपने बच्चों और स्वयं भी को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से बचें । बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को चेक भी करते रहें। शोषलमीडिया पर ऐशे रील्स देखने और शेयर करने से बचें । कोई भी इस प्रकार के जोखिम भरे रील्स की तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें ।

Post Views: 10

Post navigation