दोस्तो संग सहसत्रधारा घुमने आए युवक की नदी मे डूबने से हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से भेजा अस्पताल
अपने दोस्तो के साथ सहसत्रधारा घुमने जाना एक युवक को भारी पड गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपनगर निवासी नितिन पुत्र दिनेश कुमार उम्र 22 वर्ष अपने चार दोस्तो के साथ सहस्त्रधारा घुमने गया था
जहां पर नहाने के दौरान नितिन नदी के गहरे पानी मे डूबने लगा सूचना पर बीट इंचार्ज द्वारिका प्रसाद एसडीआरएफ को सूचना देने के पश्चात अपने सहयोगी के साथ मौके पर पहुचे और नितिन को बेहोशी की हालत मे मेक्स हास्पिटल इलाज के लिए रवाना किया
जहांपर पहुंचकर नितिन ने दम तोड दिया एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया की मामले मे कोई संदिग्धता नही पाई गई है लेकिन पुलिस हर पहलू पर अपनी नजर बनाये हुए है।
दोस्तो संग सहसत्रधारा घुमने आए युवक की नदी मे डूबने से हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से भेजा अस्पताल
