Accident in Chakrata… Five friends went out for a stroll, high speed car broke the parapet and fell into the ditch, one diedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थे। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बाकी चार गंभीर घायल हैं।आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकलकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है। बताया कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी। बताया कि सभी कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं। सुबह 3:00 बजे देहरादून से लोखंडी घूमने के लिए निकले थे।घायलों और मृतक के नाम1. आकाश रावत पुत्र कुमार सिंह रावत, निवासी चंबा टिहरी (लक्ष्मीनगर, दिल्ली)2. ऋषभ पुत्र राजेंद्र सिंह, चंबा, टिहरी (इंदिरापुरम, दिल्ली)3. सपना पुत्री उदय सिंह, विजय कैंप रोड, रायवाला4. वैशाली पुत्री प्रीतम सिंह, निवासी लक्ष्मी वाला लालतप्पड़मृतक-करण रावत पुत्र प्रीतम सिंह रावत, निवासी चंबा, टिहरी
चकराता में हादसा…घूमने निकले पांच दोस्त, तेज रफ्तार कार पैरापिट तोड़ खाई में गिरी, एक की मौत – Uttarakhand
