Action taken on lapse in security of Chief Minister Pushkar Singh Dhami, 5 intelligence personnel removedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक होने पर पुलिस महकमे ने पांच खुफिया कर्मचारियों को सचिवालय ड्यूटी से हटा दिया है। इनके बदले नए कार्मिकों की तैनाती की गई है।सोमवार को सीएम के सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचने के दौरान मुख्य बिल्डिंग के प्रवेश बिंदु पर राज्य संपत्ति विभाग के वाहन चालक वीरेंद्र भट्ट ने हंगामा कर दिया था। सचिवालय सुरक्षा के कर्मचारियों ने वीरेंद्र को पकड़ लिया था। उस पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है।हंगामे के बाद राज्य संपत्ति विभाग की तरफ से चालक के निलंबन की संस्तुति के साथ जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश कर दी गई। दरअसल, सीएम के मूवमेंट का कार्यक्रम खुफिया कार्मिकों पर रहता है।इसके बावजूद वो सतर्क नहीं थे और वाहन चालक हंगामा करने में सफल रहा। इस मामले में खुफिया कर्मचारियों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है। इस वजह से उन्हें सचिवालय की सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया है।उधर, सूचना विभाग ने सीएम के मूवमेंट के दौरान सचिवालय में मुख्य बिल्डिंग के नीचे मीडिया को भी जमावड़ा नहीं करने की हिदायत दी गई है। कई बार मीडिया के साथ ही कई अन्य लोग भी मौके पर एकत्र हो जाते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के दफ्तर जाते और लौटते वक्त सुरक्षा कर्मचारियों को रास्ता बनाने में मुश्किल होती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक पर ऐक्शन, 5 खुफिया कर्मचारी हटाए – Uttarakhand
