Latest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: धर्मनगरी और तीर्थ नगरी हरिद्वार में मांस और मदिरा की बिक्री पर पाबंदी है। ऐसे में एक यूट्यूबर के घूम घूमकर बीयर बांटने का वीडियो अचानक न सिर्फ वायरल हुआ बल्कि सीधे तौर पर कानून को ही चैलेंज करने लगा।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर का चालान किया है और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है।सोशल मीडिया पर वायरल था वीडियोअंकुर चौधरी नाम का यह युवक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता है पिछले दिनों यह हरिद्वार के कनखल में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बीयर बाटता नजर आया था। इस युवक का यह बीयर बांटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।कार्रवाई होने पर अब मांग रहा माफीमामला पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने इसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है साथ ही युवक का एक वीडियो जारी करवा कर सार्वजनिक तौर से माफी मंगवाई गई है। बुधवार को हरिद्वार के कनखल क्षेत्र से इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो में युवक बियर बाटता दिख रहा था। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया और सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई है।
रील 🎥 के चक्कर में धर्मनगरी की मर्यादा से किया खिलवाड़हरिद्वार पुलिस ने पुलिस एक्ट में चालान कर पढ़ाया मर्यादा का पाठ।#UttarakhandPolice @haridwarpolice pic.twitter.com/69nYp0U6FJ— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 20, 2024