Administration alert on presence of 250 Pakistani citizens in Uttarakhand, ordered to return by April 27इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित तिथि तक भारत से लौटने का आदेश जारी किया है. सामान्य वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल तक और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.एजेंसी के अनुसार, यह आदेश दीर्घकालिक वीजा (LTV) धारकों पर लागू नहीं होगा. वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 247 नागरिक दीर्घकालिक वीजा पर भारत आए हुए हैं, जो अधिकतर पाकिस्तानी हिंदू हैं.उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, दीर्घकालिक वीजा (LTV), ऑफिसियल और डिप्लोमैटिक वीजा को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है. इसलिए, 247 LTV धारकों को इस आदेश से छूट दी गई है. वहीं राज्य में शॉर्ट टर्म वीजा (STV) पर रह रहे तीन पाक नागरिकों में से दो को वापस भेजा जा चुका है और एक को भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
उत्तराखंड में 250 पाक नागरिकों की मौजूदगी पर प्रशासन अलर्ट, 27 अप्रैल तक लौटने का आदेश – Uttarakhand
