― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में दो कारों की भिंड़त के बाद भीषण अग्निकांड, धूं-धूं कर...

उत्तराखंड में दो कारों की भिंड़त के बाद भीषण अग्निकांड, धूं-धूं कर जलीं कारें; एक की मौत – Uttarakhand

A huge fire broke out after a collision between two cars in Uttarakhand, the cars burnt to ashes; one person diedA huge fire broke out after a collision between two cars in Uttarakhand, the cars burnt to ashes; one person diedA huge fire broke out after a collision between two cars in Uttarakhand, the cars burnt to ashes; one person diedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने भिडंत के बाद भीषण अग्निकांड हुआ। देखते ही देखते दोनों कारें आग का गोला बन गई। गनीमत है कि समय रहते घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात कर्मचारी और उनकी पत्नी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र लाल सिंह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखीमपुर में तैनात हैं।चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे सवाररविवार को वह अपने परिवार के संग हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर आई-20 कार में जा रहे थे। वहीं आल्टो कार चालक बिजगड़ा झूलाघाट पिथौरागढ़ निवासी 52 पुष्कर सिंह गोवाडी पुत्र बहादुर सिंह व उनका 22 वर्षीय बेटा मयंक गोवाडी चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। दानीबंगर क्षेत्र में प्रतापपुर मोड के पास दोनों कारों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में आल्टो कार सवार पुष्कर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मयंक व आई-20 कार में सवार विकास और उनकी 28 वर्षीय पत्नी ऋतु, 16 वर्षीय बेटी अनन्या, पांच वर्षीय बेटा सूरज तथा तीन वर्षीय बेटी सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला ही था कि दोनों कारों में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे पहले सभी घायलों को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां कुछ ही हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर एसडीएम राहुल शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।