रुद्रपुर – आज सुबह कुमाऊँ मंडल में फिर से एक बड़ा बस हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि दिल्ली से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की बस सड़क किनारे खड़े चावल से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली से तेज गति से टकरा गयी ।टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस की धज्जियां उड़ गयी ।हादसे में बस चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वहीं बस सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राथमिक सूचना के अनुसार हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना ,और बस का तेज गति में होना बताया जा रहा है ।
हल्द्वानी डिपो की यह बस (यूके 04 पीए 2187) बीती रात दिल्ली से हल्द्वानी को चली थी , सुबह 5:00 बजे बस बिलासपुर के कैमरी चौराहे के समीप पहुंची तो यह हादसा हुआ ।मृतक बस चालक बिलासपुर निवासी रमनदीप सिंह बताया जा रहा है ।घायलों को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ,कई यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
Post Views: 6
Post navigation