― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, कोहरे...

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी – Uttarakhand

Heavy rain and snowfall expected in these districts of Uttarakhand, alert issued regarding fogHeavy rain and snowfall expected in these districts of Uttarakhand, alert issued regarding fogHeavy rain and snowfall expected in these districts of Uttarakhand, alert issued regarding fogइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून/ हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है. साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना: गौर हो कि प्रदेशवासियों को अभी ठंड से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है. उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार उधम सिंह जिले में कोहरे की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानियां: वहीं राजधानी देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा, जबकि सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही. लेकिन हवाएं चलने से दिन के समय में भी ठंड का अहसास हो रहा है. प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्र में सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो रही है. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रदेश में में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. बीच में कुछ दिन चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली.