― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट:चेतावनी- नदी, नालों के पास रहने वाले...

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट:चेतावनी- नदी, नालों के पास रहने वाले लोग सतर्क रहें; भूस्खलन का खतरा मंडराया – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य ज.चमोली और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्टइसके अलावा मौसम विभाग ने चमोली और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इन दो जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने खासकर पर्वतीय जिलों में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही प्रदेश के कई अति संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।सभी डीएम को की गई एडवाइजरी जारीदरअसल मानसून सीजन के बाद उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का कहर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। केदार घाटी में पैदल मार्ग वासआउट होने से हजारों यात्री फंसे रहे। इनको सरकार ने बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला, वहीं टिहरी के घनसाली में भी भारी नुकसान का आकलन किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी डीएम को भी एडवाइजरी जारी कर दी है।