― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में अलर्ट, आसमान से आई आफत, बारिश ने काटा गदर, चारों...

उत्तराखंड में अलर्ट, आसमान से आई आफत, बारिश ने काटा गदर, चारों तरफ बस मलबा – Uttarakhand

Alert in Uttarakhand, disaster came from the sky, rain wreaked havoc, debris all aroundAlert in Uttarakhand, disaster came from the sky, rain wreaked havoc, debris all aroundAlert in Uttarakhand, disaster came from the sky, rain wreaked havoc, debris all aroundइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तरकाशी: एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में आसमान से आग बरसी रही है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में आसमान से बारिश आफत बनकर बरसी है. बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत तो मिली लेकिन भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अप्रैल से बारिश-ओलावृष्टि सहित आंधी-तूफान पर अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के बाद पहाड़ी से आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं.अलर्ट पर हैं राहत व बचाव दलसड़कों पर पहाड़ के मलबे एकत्रित हो गए. करीब डेढ़ घंटे की बारिश से नाले-गदेरे सहित नदियां उफान पर आ गई थीं. पिंडर नदी का अचानक से जलस्तर बढ़ गया. जिले में बारिश और ओलावृष्टि के बाद पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया. राहत व बचाव दल को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है. बारिश के चलते नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. उत्तरकाशी में अप्रैल माह की बारिश से आपदा जैसे हालात दिखे. पहाड़ी से गंगोत्री हाइवे पर मलबा पत्थर गिरे और कई गाड़ियां दब गईं. बारिश से नदी-नाले ऊफान पर आ गए.कई जगह गिरे ओलेइसके अलावा कई जगहों पर तेज़ आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं कई जगहों पर मलबा आने से रोड बंद भी हो गए. उत्तराखंड में बुधवार को अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया. अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली सहित कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश हुई कई जगह मलबा आने से रास्ता भी बंद हो गया.वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अचानक से मौसम में करवट बदली है, जिसके कारण कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदान तक फसलों और बागवानी को भारी नुकसान हुआ है. पहाड़ में जहां ओलों नुकसान किया है वहीं मैदान में आंधी तूफान में तबाही मचा दी है. किसानों की फसल चौपट हो चुकी है.