― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, जानें क्या है सरकार की...

उत्तराखंड में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, जानें क्या है सरकार की तैयारी? – Uttarakhand

Alert regarding HMPV virus in Uttarakhand, know what is the government's preparation?Alert regarding HMPV virus in Uttarakhand, know what is the government's preparation?Alert regarding HMPV virus in Uttarakhand, know what is the government’s preparation?इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)HMPV Virus: उत्तराखंड में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) और सीजनल इन्फ्लुएंजा के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. राज्य के अस्पतालों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मरीजों के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जरूरी मेडिकल उपकरणों की जांच और मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा, अस्पतालों में विशेष बेड रिजर्व किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इलाज शुरू किया जा सके.स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को आईवी इंजेक्शन, फ्लूड और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री तैयार रखने के निर्देश दिए हैं. सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि नैनीताल स्थित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, बीडी पांडे अस्पताल और हल्द्वानी बेस अस्पताल में 100 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भी दो-दो बेड आरक्षित किए गए हैं. विभाग ने कहा है कि यदि स्थिति बिगड़ती है, तो निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के निर्देश जारी किए जाएंगे.वायरस की पहचान और जांच की सुविधामेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के निर्देशानुसार एचएमपीवी की जांच के लिए आवश्यक किट मंगवा ली है. विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने बताया कि जल्द ही जांच की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एचएमपीवी संक्रमण सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह होता है और तीन से पांच दिनों में ठीक हो सकता है, लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बीच लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों को सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन न करते हुए देखा गया. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ऐसे हालात में संक्रमण तेजी से फैल सकता है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है.संक्रमण से कैसे करें बचाव?छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को मास्क से ढकें.भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं.तरल पदार्थों और पौष्टिक आहार का अधिक सेवन करें.सर्दी, जुकाम या बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.स्वच्छता का रखें विशेष ध्यानबेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि अस्पताल में दवाओं और इंजेक्शनों की पर्याप्त व्यवस्था है. मरीजों की भर्ती की स्थिति में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को किसी भी संक्रमण की सूचना तुरंत सीएमओ कार्यालय को देने के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि एचएमपीवी और सीजनल इन्फ्लुएंजा से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है. संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखना, व्यक्तिगत स्वच्छता और मास्क का उपयोग संक्रमण फैलने की संभावना को कम करता है. स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधानी जरूर बरतें. वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.