Oplus_0
हरिद्वार: श्रावण माह हिंदुओ के लिये एक महत्वपूर्ण माह माना जाता है ।इसी माह हरिद्वार में कांवड़ यात्रा आयोजित होती है । इसी महीने कावड़ मेला भी आयोजित होता है जो इस वर्ष 22 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक होगा ।वैसे तो सावन माह शुरू होते ही हरिद्वार में कावड़ियों का आनाजाना शुरू हो जाता है परंतु श्रवण कांवड मेला शुरू होने जे चलते ये भीड़ बहुत अधिक बढ़ गयी है । यातायात और पैदल यात्रियों की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतुशाशन प्रशाशन कड़ी मेहनत कर रहे है । जिसके लिए कुछ मार्गों को बंद किया जाता है तो कुछ मार्गों का रूट डायवर्ट होता है । इसलिए विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा-01 से कक्षा-12 तक के विद्यालयों तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 27 जुलाई 2024 से दिनांक 02 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है । उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जाये ये आदेश भी शाशन की ओर से दिया गया है ।Oplus_0
Post Views: 22
Post navigation