Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है लिहाजा सरकार बेहतर प्रबंधन के लिए यात्रा प्राधिकरण पर भी विचार करेगी।उन्होंने मुख्य सचिव को इस बाबत सभी पहलुओं का ध्यान रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी को श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रा संपन्न करवानी है।उन्होंने यात्रा को लेकर अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितने भी पड़ाव स्थल हैं, वहां पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालयों की संख्या भी बढ़ाई जाए। धामी ने कहा कि आगामी छुट्टियों एवं वीकेंड के मद्देनजर भी सभी तैयारियां पूरी करें।उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। कहा सभी अफसर ग्राउंड पर जाकर श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लें, ताकि समय रहते छोटी कमियों को भी दूर किया जा सके।चमोली और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों ने बताया कि यात्रा सुचारु है। गंगोत्री और यमुनोत्री में गेट सिस्टम से ही यात्री भेजे जा रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय और दून, हरिद्वार, टिहरी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी आदि मौजूद रहे।चारधाम यात्रा पूरी तरह से सामान्य हो गई है। मैं प्रत्येक दिन इसकी समीक्षा कर रहा हूं। सभी श्रद्धालुओं को ठीक प्रकार से दर्शन हो रहे हैं। धीरे-धीरे ये यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित हो गई, जो अन्य व्यवस्थाएं हैं, उन्हें भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
― Advertisement ―
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन! यातायात निदेशालय ने शुरू किया होमवर्क – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का मॉनसून के बाद दूसरा चरण शुरू हो चुका है. मॉनसून के...