उत्तराखंड : उत्तराखंड में अजब गजब किस्से रोज सुनने को मिलते है ,ताजा मामला उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय द्वारा 08 अप्रैल को जारी किए गए BAMS परीक्षा परिणाम के आने के बाद छात्रों के बीच चर्चा का विषय है कि BAMS परीक्षा जो कि 8 अप्रैल 2025 को आयोजित की गयी थी ।
उसी परीक्षा का परिणाम 8 अप्रैल 2025 को ही घोषित किया गया जिसमें की एक छात्र कोछात्र रिसर्च के पेपर में 50 के पूर्णांक में 51 नंबर दिये गये है ।छात्र QUADRA INSTITUTE OF AYURVEDA, ROORKEE में अध्ययनरत बताया जा रहा है ।जो कि UTTARAKHAND AYURVED UNIVERSITY, DEHRADUN की ही अंतर्गत है ।उक्त कॉलेज से छात्र ने BAMS Batch: 2017 (4th Professional परीक्षा दी थी ।
अब फेल छात्र व अन्य छात्र इस विषय पर कॉलेज को घेरने के पक्ष में है ।अब देखना होगा कि गलती कॉलेज स्टाफ की निकल कर आती है ता प्रिंट द्वारा यह गड़बड़ हुई है ।उत्तराखंड इस मामले में कॉलेज का पक्ष जानने की कोशिश भी जल्द करेगा ।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Post Views: 5
Post navigation