रानीखेत :बिगत दिनों गवर्नमेंट इंटर कालेज चमुधार की बालिका बबिता परिहार पुत्री भगवत परिहार ग्राम सूरी जिला अल्मोड़ा ने सीनियर वर्ग के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिसके ईनाम स्वरूप बालिका को कल 24 दिसम्बर 2024 को एक दिन के लिए अल्मोड़ा का SDM बनाया जायेगा ।
गरिब परिवार की बबिता आज भी सोशल मीडिया से दूर सिर्फ पढ़ाई में मग्न रहती है ।बबिता ने विद्यालय और माता पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने बच्चों के लिए अनूठी पहल शुरू की है ताकि बच्चे इंटरनेट की दुनिया से बहार भी असल दुनिया को महसूस कर सकें ।
बताते चले कि रानीखेत SDM राहुल आनंद का बच्चों और उनके बचपन से बहुत प्रेम है ,वह बच्चों के बीच अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताकर उन्हें पढ़ाई लिखाई और भविष्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं।मुख्यतः उन्हें सोशल मीडिया व नशे से दूर रहने की नसीहत देते है ।
Post Views: 7
Post navigation