Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के चमाली रोड में सोमवार तड़के एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे में मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।मृतक1 पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़2 अंगद कुमार उम्र (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़3 कैलाश राम उम्र (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़4 अजय कुमार उम्र (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
― Latest News―
अंधेरी रात, 70 गाड़ी, 300 पुलिसवाले… बरेली में उत्तराखंड पुलिस ने की फिल्मी स्टाइल में छापेमारी – Uttarakhand
Dark night, 70 vehicles, 300 policemen... Uttarakhand police conducted a filmy style raid in Bareillyइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see...
उत्तराखंड से आई बुरी खबर…जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत, चार घायल – myuttarakhandnews.com
