― Advertisement ―

Homehindiवनभुरपरा हल्द्वानी अपडेट :बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी...

वनभुरपरा हल्द्वानी अपडेट :बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी – myuttarakhandnews.com


बनभूलपुरा हिंसा के बाद से लगातार नैनीताल पुलिस की कार्यवाही जारी है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ साथ 421 हथियार भी करवाये जमा ।वनभलपुरा मामले में आज एसएसपी नैनीताल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी बताया कि 8फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
वनभलपुरा हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल ने हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी ने संरक्षण में एक बड़ी टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास के घरों में दबिश दे कर घटना में संलिप्त 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये ।बाद में 6 उपद्रवियों को 2 अवैध तमन्चा, 6 जिन्दा कारतूस व 2 खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है।– शोएब पुत्र बब्बू खां नि0 लाईन न0-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष-भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि0 वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष।– समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि0 वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 3 कारतूस जिन्दा व 2 खोखेअन्य अभियुक्त-जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि0 ताज मस्जिद, बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा– साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि0 मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा,उम्र-19 वर्ष।– शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि0 इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष।
-इसके अतिरिक्त उक्त हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसैन्स धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त किये जाने के आदेश का पालन कर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 41 शस्त्र जमा किये ।

Post Views: 6

Post navigation