― Latest News―

Homehindiहल्द्वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदिरा हृदयेश के करीबी सौरव भट्ट...

हल्द्वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदिरा हृदयेश के करीबी सौरव भट्ट ने BJP का थामा दामन – Uttarakhand

Big blow to Congress in Haldwani, Indira Hridayesh's close aide Saurav Bhatt joins BJPBig blow to Congress in Haldwani, Indira Hridayesh's close aide Saurav Bhatt joins BJPBig blow to Congress in Haldwani, Indira Hridayesh’s close aide Saurav Bhatt joins BJPइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी: उत्तराखंड निकाय चुनाव के बीच कई नेता अपना दल बदल रहे हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी नगर निगम सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. दरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रह चुके कांग्रेस नेता सौरभ भट्ट ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने बीजेपी कुमावत संभाग कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई है.सांसद अजय भट्ट ने जीत का किया दावा: सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय निकाय के चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और ट्रिपल इंजन की सरकार तीसरी बार बनेगी.गजराज बिष्ट का करेंगे समर्थन-सौरभ भट्ट: बीजेपी में शामिल होने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि उन्होंने घर वापसी कर ली है और वह अब बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी मजबूती से चुनाव लड़ाएंगे. वह कांग्रेस में रहकर अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य में सरकार है. ऐसे में अगर भाजपा का प्रत्याशी हल्द्वानी का मेयर का बनता है, तो निश्चित ही हल्द्वानी का और विकास होगा. इस उद्देश्य से उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है.उत्तराखंड में 23 जनवरी को होगे निकाय चुनाव: बता दें कि उत्तराखंड में 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने हैं, जबकि 25 जनवरी को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.