नन्दप्रयाग (चमोली)- 27 अगस्त 2024भारी बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे पिछले पाँच दिनों से नंदप्रयाग के पास पर्था डीप में बंद था ,जिससे सैकड़ो वाहन फसें थे ।मलवा और बोल्डर हटाने के लिए कार्यदायी संस्थाएं दिनरात प्रयास कर रही थी जिस कारण आज मुश्किल से अवरुद्ध मार्ग छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया हैं।हाईवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ और हेमकुंड आने जाने वाले तीर्थयात्रियों में भारी आक्रोश था । छोटे वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग,सैकोट मोटरमार्ग से करवाई जा रही थी,लेकिन यह मोटरमार्ग सँकरा होने के कारण यहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
नंदप्रयाग में हाईवे अभी भी स्थाई तौर पर नहीं खुल पाया हैं, पहाड़ी में अभी भी बोल्डर ,मलबा अटका है जो थोड़ी सी बारिश के साथ नीचे आ सकता है ।
Post Views: 4
Post navigation