― Latest News―

Homehindiबिग ब्रेकिंग : मौसम विभाग ने दी अगले दो दिनों में उत्तराखंड...

बिग ब्रेकिंग : मौसम विभाग ने दी अगले दो दिनों में उत्तराखंड में आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि / झक्कड़ की चेतावनी – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 09अप्रैल 2025 को सायं 6:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिनांक 10.अप्रैल.2025 एवं 11 अप्रैल.2025 को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 10.अप्रैल.2025 एवं 11.अप्रैल.2025 को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झक्कड़ (50-70/ किमी./घंटा से 60-80 किमी./घंटा) की भी सम्भावना व्यक्त की गयी है।



Post Views: 4

Post navigation