हरिद्वार : उत्तराखंड में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है । पहाड़ी क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है ।मौसम विभाग ने भी तीन दिन का ओरेंज अलर्ट उत्तराखंड में दिया है ।ऐशे में एक दम से जल स्तर बढ़ जाने से उत्तराखंड के नदियों के आस पास के क्षेत्रों के लिये मुश्किल बढ़ती नजर आरही है ।हरिद्वार में आज 29 जून को सभी जल स्रोत, नदियां नाले,उफान पर नजर आये ।हरिद्वार के सुरेश्वरी देवी मंदिर के पास नदी ने अचानक भयंकर रूप लिया जिससे मंदिर के दर्शन करने पहुंचे ययात्रियों सहित गाड़ियां विक्रम भी पानी मे फसे दिखे । Oplus_0
दूसरी तरफ पार्किंग शुल्क से बचने के लिये कुछ लोगों द्वारा खड़खड़ी क्षेत्र स्थित सूखी नदी के आसपास अपनी गाड़ियां पार्क की गयी थी, जो कि अचानक आई तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगी। जिसके वीडयोशोषलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है । वीडयो पर लोगों ने शासन प्रसासन को कोसना शुरू किया तो हरिद्वार पुलिस के आधिकारिक फ़ेसबूक पेज पर इस संबंध में चुटकी ली गयी । जिसका जिमेदार पेज पर पार्किंग करने वालो को ठहराया गया । Oplus_0
Oplus_0हालाँकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है परन्तु लोगों की लग्जरी गाड़ियों को बहता देख घाटों पर जमावड़ा जरूर दिखा ।पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि पार्किंग स्थल में ही अपनी गाड़ी को पार्क करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
Post Views: 7
Post navigation