― Advertisement ―

Homehindiबिग ब्रेकिंग:फिलहाल रोक दें केदारनाथ यात्रा !! मोटरमार्ग के साथ साथ पैदल...

बिग ब्रेकिंग:फिलहाल रोक दें केदारनाथ यात्रा !! मोटरमार्ग के साथ साथ पैदल मार्ग की स्थिति नहीं है सुरक्षित : – myuttarakhandnews.com

रुद्रप्रयाग:  आज 1अगस्त 2024 को केदारनाथ धाम से जो अपडेट आयी है उसके अनुसार  रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते….– सोनप्रयाग मुख्य बाजार से तकरीबन 01 कि.मी. आगे सड़क का काफी हिस्सा नदी के कटाव एवं पहाड़ी दरकने से वाश आउट हो गया है। यहां पर फिलहाल किसी भी प्रकार की पैदल आवाजाही भी सम्भव नहीं है।– गौरीकुण्ड के आस-पास, जंगल चट्टी व भीमबली के बीच के कई स्थानों पर, भीमबली पुलिस चौकी से आगे, एवं लिंचोली क्षेत्र में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।– नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।– जनपद रुद्रप्रयाग तक पहुंचे जो भी यात्री जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें, फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें। क्योंकि सोनप्रयाग से आगे मोटर मार्ग व पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है।

-केदारनाथ या आसपास के क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना फिलहाल नहीं है। इसलिए शोषलमीडिया पर अफवा फैलाने से बचे ,झूठी सूचनाओं पर यकीन ना करें ।

-मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारु होने की सूचना मिलने पर ही आगे बढ़े
जारी है रेस्क्यू अभियान
– सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार  केदारनाथ एवं लिंचोली से 02 टीम नीचे की ओर रेस्क्यू कार्य करते हुए आ रही है।  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
Oplus_0
 

Post Views: 45

Post navigation