― Advertisement ―

Homehindiबिग ब्रेकिंग : यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा(एलटी) में थी नकल...

बिग ब्रेकिंग : यूकेएसएसएससी की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा(एलटी) में थी नकल कराने की कोशिश ! उत्तराखंड एसटीएफ ने की कोशिश नाकाम – myuttarakhandnews.com

देहरादून : लंबे समय से उत्तराखंड में होने वाली परीक्षाओं में धांधली और पिछली कुछ परीक्षाओं में गड़बड़ी की आकांशाओ के चलते वर्तमान में हो रही परीक्षाओं को ले कर सतर्कता विभाग पहले से सक्रिय है ।इसी सक्रीयता के चलते उत्तराखंड एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक व्यक्ति उधम सिंह भर्ती परीक्षा नकल गिरोह चला रहा है । इस आदमी पर पूर्व में भी अन्य राज्यों में आयोजित परीक्षाओं में नकल करवा कर परीक्षा पास करवाने के नाम लाखों रुपये लेनदेन के आरोप है , माना जा रहा है कि कई व्यक्तियों को यह व्यक्ति मुन्नाभाई की तर्ज़ पर परीक्षा पास करवा चुका है ।
ताजा मामला 18अगस्त 2024 को आयोजित की गई उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर /एल०टी० की भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी (सॉल्वर) को बिठाकर उसकी परीक्षा दिलवाने की सूचना एसटीएफ को मिली थी ।पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि गणित विषय की एलटी परीक्षा पास करवाने के लिए कुलदीप नाम के कैंडिडेट के संबंध में उसके रिश्तेदार सचिन से इसकी बात चल रही थी ,जिसके लिए इसने अपने दोस्त अनुपम कुमार जो पटना बिहार से बुलाया था।अपराधी ने बताया कि उसने पहले ही कुलदीप सिंहके प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड में फ़ोटो बदल अनुपम की फ़ोटो लगा दी थी । अपराधी का कहना ये भी था कि उसकी हर जगह सेटिंग है और उसी के तहत वह 18 अगस्त को भी तैयारी के साथ आया था ।उधम सिंह पूर्व में भी एक भर्ती घोटाले में अपने साथियों के साथ थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश से जेल जा चुका है।उसने बताया कि 2023 में 28 मई को यूपी में आयोजित VDO की परीक्षा में उसने खुद के भाई संदीप के लिए पेपर की व्यवस्था की थी,जो उसे राहुल( गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ) द्वारा पहले ही मोबाइल पर भेज दिया गया था ।
दोनों अपराधियों को 18अगस्त को हरिद्वार मायापुर स्थित परीक्षा केन्द्र एस०वी०एम० इण्टर कॉलेज के बाहर से पकड़ा गया और इनके विरुद्ध उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम 2023 के अंतर्गत अभियोग दर्ज करवा दिया गया है ।
1- उधम सिंह पुत्र सुखपाल सिह निवासी ग्राम चकबन्दी थाना सरघना जिला मेरठ उ०प्र०|2- अनुपम कुमार पुत्र बनारस प्रसाद निवासी निकट देवनारायण मार्केट, ओम साई अस्पताल के पीछे, मोहल्ला रामकृष्णा नगर, थाना रामकृष्णानगर, जनपद पटना, बिहार |

Post Views: 15

Post navigation