-भारतीय जनता पार्टी ने तय कर लिए हैं पांचो लोकसभा सीटों के उम्मीदवार– पांचों सीटों से पुराने पांचों सांसदों को ही टिकट देने का बन चुका है मन:खबर है कि कल देर रात तक भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में उत्तराखंड लोकसभा सीटों को लेकर विचार विमर्श हुआ ।जहां एक तरफ राजनीति के गलियारों में चर्चा चल रही है किबीजेपी इस समय अनिल बलुनी, त्रिवेंद्र रावत , अजय टम्टा पर दांव खेल सकती है ।वहीं उत्तराखंड हलचल के गुप्त सूत्रों से पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी इस समय पूर्व सांसदों में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है , ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी हाई कमान ने पांचो सीटों पर पूर्व उम्मीदवारों को ही दोबारा टिकट देने का लगभग फैसला कर दिया है। अब देखना यह होगा कि यह फैसला ही अंतिम फैसला होता है या बीजेपी हाई इस फैसले पर पुनर्विचार करते हैं। क्योंकि जिस तरह से उत्तराखंड में राजनीतिक उठापठक का दौर चल रहा है उससे लगता है कि बीजेपी पहले ही अपनी पांचों सीटो पर जीत तय मान रही है ।हालांकि कल मध्य रात्रि से यह खबर राजनीतिक गलियारों में तथा खबरों की दुनिया मे भी तैर रही है कि पौड़ी से अनिल बलूनी को, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को और नैनीताल-उधम सिंह नगर से अजय भट्ट का टिकट मिल सकता है । परन्तु उत्तराखंड हलचल के सूत्र कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है ।
Post Views: 63
Post navigation