Big news from Uttarakhand cabinet meeting, many new schemes approved, big decision for employees tooइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। धामी कैबिनेट की बैठक खत्म बैठक में 17 प्रस्ताव आएशिक्षा विभाग में राज्य आंदोलन का इतिहास पढा जाएगाकैबिनेट ने लगाई मुहरछटवीं से लेकर आठवीं तक होगी पढ़ाईकक्षा 10 के बाद 3 वर्षीय पालीटेक्निक डिप्लोमा करनेके बाद कोर्स को 12 वी समक्ष माना जायेगागन्ने का समर्थन मूल्य घोषितअगेती 375 और सामान्य के लिए 365 रुपये तयगृह विभाग के तहत नागरिक सुरक्षासंशोधित नियमावली को मंजूरीसभी कर्मचारियों को सेवाकाल में एक बार मिलेगा शीतलीकरण का लाभमुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरीUps पेंशन स्कीम योजना को उत्तराखंड कैबिनेट ने भी दी मंजूरीकर्मचारियों को ups और nps में से एक पेंशन स्कीम चुनने का मिलेगा मौकाट्राउट प्रोत्साहन योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी200 करोड़ की राशि योजना के तहत मंजूरउधम सिंह नगर के अंतर्गत पराग फॉर्म की 1314 एकड़ जमीन सिडकुल को दिए जाने को मंजूरीमुख्यमंत्री स्वयं सहायता ग्रामीण सशक्तिकरण योजना को कैबिनेट की मंजूरीआबकारी नीति को भी कैबिनेट ने दी मंजूरीशराब की अब नही खुलेंगी उप दुकानेमाणा हिमस्खलन के बाद सर्च और रेस्क्यू अभियान पूरा,सीएम धामी का बयान भी आया सामनेनई आबकारी नीति को कैबिनेट की मंजूरी,ओवररेटिंग होने पर दुकान का लाइसेंस होगा रद्द
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से बड़ी खबर,कई नई योजना पर लगी मुहर,कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला – Uttarakhand
