Big news for people of Uttarakhand, banks will remain closed for four days, complete important work quicklyइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand News: यदि आपके बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम बचे हुए हैं, तो उन्हें जल्द निपटा लें, क्योंकि इस महीने बैंक चार दिन के लिए बंद रहेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. इसके अलावा, 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक पहले ही दो दिन बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक ग्राहकों को चार दिनों तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा.मंगलवार, 18 मार्च को देहरादून में प्रेस वार्ता के दौरान UFBU के संयोजक और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत ने हड़ताल का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि नौ प्रमुख बैंक यूनियनों ने 24 और 25 मार्च को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.बैंक कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं-जॉब सिक्योरिटी: बैंक कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना.आउटसोर्सिंग पर रोक: बैंकों में अस्थाई नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद की जाए.पर्याप्त भर्ती: बैंक शाखाओं में ग्राहकों को संतोषजनक सेवा देने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की मांग.फाइव डे बैंकिंग: सप्ताह में पांच दिन कामकाज लागू करने की मांग, जैसा कि आरबीआई, बीमा कंपनियों और सरकारी कार्यालयों में होता है.प्रेस वार्ता के दौरान UFBU के संयोजक इंद्र सिंह रावत ने कहा कि देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लाखों लोगों को रोजाना सेवाएं प्रदान करते हैं. ऐसे में कर्मचारियों की कमी के कारण ग्राहकों को सही तरीके से सेवा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक से बैंकों में कर्मचारियों की पर्याप्त भर्ती नहीं की जा रही है, जिससे मौजूदा स्टाफ पर अत्यधिक कार्यभार है.कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 2 दिन बंद रहेगा बैंकरावत ने कहा कि बैंकों में पर्याप्त भर्ती की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकों में काम का बोझ बढ़ता जा रहा है, जबकि कर्मचारियों की संख्या घट रही है, जिससे सेवा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. ऐसे में UFBU के संयोजक और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) ने हड़ताल का ऐलान किया है.बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण 24 और 25 मार्च को देशभर में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. इससे पहले, 22 मार्च को चौथे शनिवार और 23 मार्च को रविवार के कारण बैंक पहले से ही बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक कुल चार दिन बंद रहेंगे, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.बैंक बंद रहने के कारण ग्राहकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-नकदी निकासी में परेशानी: बैंक बंद रहने के कारण एटीएम में कैश की कमी हो सकती है.चेक क्लीयरेंस में देरी: चार दिन की छुट्टी के कारण चेक क्लियरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं.लोन और ईएमआई ट्रांजैक्शन में देरी: हड़ताल के कारण लोन प्रक्रिया, ईएमआई भुगतान आदि में देरी हो सकती है.डिजिटल बैंकिंग का बढ़ेगा उपयोग: बैंकिंग सेवाएं बंद होने से लोग डिजिटल भुगतान सेवाओं जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का अधिक इस्तेमाल करेंगेहड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताएंगे, जिनमें शामिल हैं-बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा: अनियंत्रित बैंकिंग के कारण कर्मचारियों को ग्राहकों के हमले या दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.IDBI में सरकारी हिस्सेदारी: यूनियन ने सरकार से मांग की है कि आईडीबीआई बैंक में न्यूनतम 51% इक्विटी पूंजी बनाए रखी जाए, जिससे बैंक का नियंत्रण सरकारी हाथों में रहे.PSB निदेशक पदों को भरा जाए: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में कामगार और अधिकारी निदेशक पदों को भरा जाए, ताकि श्रमिकों की आवाज भी प्रबंधन स्तर पर सुनी जा सके.अनुचित श्रम प्रथाओं पर रोक: बैंकिंग क्षेत्र में श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित किया जाए और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाए.बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना होगा. ग्राहक यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे माध्यमों से लेन-देन कर सकते हैं. हालांकि, एटीएम में नकदी की कमी की संभावना बनी रहेगी, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है.समय रहते निपटा ले बैंक का काम24 और 25 मार्च को होने वाली बैंक हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह प्रभावित रहेंगी. 22 मार्च को शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक कुल चार दिन बंद रहेंगे. इस दौरान ग्राहकों को नकदी निकासी, चेक क्लीयरेंस और अन्य बैंकिंग सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बैंक यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए यह हड़ताल की घोषणा की है. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम समय रहते निपटा लें.
उत्तराखंड वालों के लिए बड़ी खबर, चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें जरूरी काम – Uttarakhand
