― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज, हो सकता है...

उत्तराखंड में बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज, हो सकता है उम्मदवारों के नाम का एलान – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की आज बैठक होनी है जिस में उत्तराखंड की बाकी बची दो लोकसभा सीटों पौड़ी और हरिद्वार का भी फैसला हो जाएगा. पिछले दिनों बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमे उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों टिहरी अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा की घोषणा की थी. इन तीनो सीटों पर बीजेपी ने अपने पुराने सांसदों को ही टिकट दिया था. जबकि पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीटों की घोषणा नहीं की थी.आज होने वाले पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की बाकी बची 2 लोकसभा सीटों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही हैं. इन दोनो सीटों से कई उम्मीदवार अपनी किस्मत के फैसले का इंतजार कर रहे है पोड़ी से अनिल बलूनी शोर्य ,डोभाल मनीष खंडूरी, तीरथ सिंह रावत के नाम की चर्चा चल रही हैं.तो वही हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पोखरियाल निशख, मदन कौशिक,स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार से अपनी किस्मत का इंतजार कर रहे है2 सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणालोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की आज दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे साथ ही कुछ दिन पहले भाजपा के हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों की घोषणा की थी बैठक के बाद आज शाम को पौड़ी और हरिद्वार लोक सभा सीटो की घोषणा भी सकती है इसके लिए आज होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा.बीजेपी आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड की बची दो लोकसभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती हैं. वहीं उत्तराखंड की तीन सीटों नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा सीट पर अपने मौजूदा सांसदों को टिकट दिया था. वहीं इस बार बीजेपी बचे दो सीटों पर नए उम्मीदवार को उतार सकती हैं. वहीं पौड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौजूदा सांसद हैं तो वहीं, हरिद्वार से पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पोखरियाल निशंक सांसद है.