― Advertisement ―

Homehindiडॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 25वें "कारगिल विजय दिवस" के...

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में 25वें “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर : – myuttarakhandnews.com


कर्णप्रयाग : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शिवानंद नौटियाल रजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग में पिछले 13 वर्षों से उत्तराखंड में रक्तदान के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे “परिवर्तन यूथ क्लब एवं महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्रसंघ पदाधिकारियों” के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु एक “रक्तदान एवं रक्त समूह जांच शिविर” का आयोजन किया गया ।शिविर में डॉक्टर भगवती प्रसाद पुरोहित जी के नेतृत्व में उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग की मेडिकल टीम की मदद से 14 यूनिट रक्तदान किया गया तथा साथ ही ब्लड समूह की जांच कर एक वृहद रक्तदाता रजिस्टर तैयार किया गया ताकि आपातकालीन जरूरत पड़ने पर स्पॉट ब्लड डोनेशन किया जा सके और किसी की जान बचाने में मददगार बन सकें।
लगभग 80 लोगों के रक्त समूह की जांच कर रक्तदाता रजिस्टर बनाया गया जो भविष्य में रक्तदान में सहयोग करेंगे ।

Post Views: 1

Post navigation