Latest posts by Sapna Rani (see all)काशीपुर: बहन के साथ ट्यूशन जा रही छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्यार के प्रस्ताव को छात्रा के मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी छात्रा को जान से मारना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और पाटल भी बरामद किया है। सोमवार शाम मोहल्ला खालसा निवासी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी बहन और सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। इसी बीच बड़े गुरुद्वारे के पास रास्ते में फरदीन पुत्र रिजवान निवासी खालसा अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पर आया और छात्रा को रोक लिया और जबरन उसे बाइक पर बैठाने लगा।छात्रा विरोध करते हुए आगे बढ़ गई। जैसे ही दोनों बहनें गुरुद्वारे के पास पहुंचीं तो युवक बाइक से उतरकर नीचे आ गया। इस बीच कुछ दूर खड़े आरोपी फरदीन का पिता रिजवान, उसके भाई बिलाल, अकीब, अनस, आफरीदी और कुछ अन्य जान से मारने की बात कहने लगे। इस पर आरोपी युवक ने धारदार हथियार से छात्रा पर हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आए आसपास के लोगों ने छात्रा को आरोपी के चंगुल से बचाया। आरोपी पुराने मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।मंगलवार को सीओ अनुषा बडोला ने मामले का खुलासा किया। बताया कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त फरदीन पुत्र रिजवान और उसके साथी रऊफ पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला खालसा को मात्र आठ घंटे के अंदर ही ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फरदीन के कब्जे से 32 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पाटल को भी बरामद कर लिया गया है। दोनों का चालान कर अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।बताया कि फरदीन छात्रा से एक तरफा प्रेम करता था, जिसको लेकर वह पिछले करीब तीन-चार सालों से उसके पीछे पड़ा हुआ था। इस बार भी उसने इरादा बनाया था कि इस बार भी वह उसको शादी के लिए प्रपोज करेगा। अगर वह नहीं मानी तो वह उसको जान से खत्म कर देगा। आरोपी के खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ और मारपीट के तीन मुकदमे दर्ज हैं।मुख्य अभियुक्त फरदीन पर होगी गुंडा एक्ट की कार्रवाईकोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अब तक कोतवाली में पांच मुकदमे अलग-अलग दर्ज किए गए हैं। साथ ही पिछले मुकदमो में आरोपी फरदीन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से फर्जी उम्र का सर्टिफिकेट लगाया था, जो की जांच में फर्जी पाए गए हैं। अब उसपर भी कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा फरदीन की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।दो युवक फावड़ा लेकर नहीं आते कर देता हत्यासूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है, कि आरोपी फरदीन बीएससी की छात्रा के सिर पर वार करने के बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरती तो उसकी हत्या कर देता, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। क्योंकि वहां पर दो युवक फावड़ा लेकर आ गए थे। इससे आरोपी फरदीन डर गया कि कहीं वह दोनों युवक उसको फावड़े से न मार दें। इसी दहशत में वह छात्रा को वहां घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।अकेले जा रही हैं तो सतर्क रहें छात्राएंसीओ अनुषा बडोला ने कहा कि छात्राएं प्रयास करें कि वह अकेले न जाएं। यदि जा रही हैं तो उत्तराखंड पुलिस का एप मोबाइल में डाउनलोड करें और स्थानीय पुलिस का नंबर भी सेव रखें। छात्राएं सामने देखते हुए चलें। यदि कोई हमला करने की सोचता है तो वह शक्ल पहचानने के डर से काफी हद तक डर जाता है।ये रहे पुलिस टीम में शामिलकोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, एसआई मनोज जोशी, एसआई सुनील सूतेडी, एसआई संतोष देवरानी, एसआई कंचन पलाडिया, एसआई प्रकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, गिरीश मठपाल, ईश्वर सिंह, गजेंद्र गिरी, किशोर फर्त्याल, सुरेंद्र सिंह, दीपक जोशी,रमेश पांडे, अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, मनोज कुमार, एसपीओ राहुल, एसपीओ मजीद ।
― Advertisement ―
उत्तराखंड में बाघ का आतंक, स्कूलों में दो दिन की छुट्टी – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के जाखणीधार तहसील में बाघ का आतंक फैला हुआ है. बाघ के...