Bodies of four missing people recovered in Chamoli, death toll reaches 8, rescue operation endsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)चमोली: Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास शुक्रवार को एवलांच आ गया था। बीआरओ कैंप के पास निर्माण कार्य में जुटे विभिन्न राज्यों के 54 श्रमिक एवलांच की चपेट में आने से बर्फ में दब गए थे। सूचना मिलते ही सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सेना सहित अन्य एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पहले ही दिन 32 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। शनिवार को भी 14 श्रमिक सकुशल बाहर निकाल लिए गए थे। साथ ही चार श्रमिकों के शव भी बरामद हुए थे। उसके बाद भी चार और श्रमिक लापता चल रहे थे। आज सेना ने आधुनिक उपकरणों की मदद से तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान चार और शव बरामद हुए हैं। उनकी पहचान उत्तराखंड के यूएस नगर निवासी अनिल कुमार (21) पुत्र ईश्वरी दत्त, यूपी के गंगहोल, बेनाऊ, फतेपुर निवासी अशोक (28) पुत्र रामपाल और हिमाचल के ऊना निवासी हरमेश (30) पुत्र ज्ञान ठाकुर और देहरादून निवासी अरविंद के रूप में हुई है। उनकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।चार घायलों को एम्स भेजाऋषिकेश एम्स के पीआरओ संदीप सिंह के मुताबिक हिमस्खलन में घायल हुए पांच लोगों को यहां लाया जाना था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि चार लोगों को यहां लाया जाएगा। अशोक कुमार को यहां लाया गया है और उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। उनकी जांच की जा रही है। उनकी रीढ़ की सर्जरी की जाएगी। उनके पैर अभी काम नहीं कर रहे हैं। टीम उनकी निगरानी कर रही है। पवन कुमार को भी आज यहां एयरलिफ्ट किया जाना है।
चमोली में लापता चार लोगों के शव बरामद, 8 पहुंची मृतकों की संख्या, समाप्त हुआ बचाव अभियान – Uttarakhand
