Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: देहरादून में तय समय के बाद भी खुल रहे पब और बारों के खिलाफ मंगलवार की देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। देहरादून डीएम सविन बंसल खुद कार चलाकर कार्रवाई की अगुवाई कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार रात को शहर में कार्रवाई की गई। रात करीब 11 बजे बाद डीएम टीम के साथ निरीक्षण के लिए निकले। तय समय के बाद भी चल रहे पब और बार प्रशासन के निशाने पर रहे।डीएम के नेतृत्व में गठित पांच टीमों ने शहर में स्थापित पब-बार पर निर्धारित समय के बाद भी संचालन पर छापेमारी की। एसडीएम-सदर ने किशननगर में देररात 1122 बजे तक संचालित एक बार को बंद कराया। डीएम और एडीएम को भी एक बार निर्धारित समय के बाद भी खुला मिला।इसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। सोमवार आधी रात देहरादून में हुए हादसे के बाद यह बात भी लगातार उठ रही थी कि शहर के पब-बार में देर रात तक पार्टी के बाद युवा वाहन लेकर सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ते हैं। ऐसे में प्रशासन ने मंगलवार यह कार्रवाई की। डीएम बसंल ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बार संचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।मुकदमा दर्ज करने के आदेश, बार में लड़कियां भी मिलींछापे के दौरान राजपुर रोड स्थित एक बार में 20 से अधिक लोगों को शराब परोसे जाने के मामले में डीएम ने बार के मैनेजर पर मुकदमे के आदेश दिए। देर रात छापे के दौरान कई बार में युवकों के साथ युवतियां भी मिली, जिन्हें तय समय सीमा के बाद बार में शराब परोसी जा रही थी। प्रशासन की टीम के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। टीम ने ऐसे स्थानों पर ताले डलवाए।
― Advertisement ―
पब-बार में शराब के नशे में डांस करते मिले लड़के-लड़कियां, देहरादून में डीएम का देररात छापा – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: देहरादून में तय समय के बाद भी खुल रहे पब और बारों के खिलाफ मंगलवार की देर...