― Advertisement ―

HomeForest department dehradun uttarakhandब्रेकिंग- वन विभाग के नाक के नीचे 250 बीघा वन भूमि पर...

ब्रेकिंग- वन विभाग के नाक के नीचे 250 बीघा वन भूमि पर बन गए घर – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण अब कोई हैरान करने वाली बात नहीं रही पर दूसरी और यहां पर एक मामला वन विभाग से निकाल कर आ रहा है जहां वन विभाग की ढाई सौ बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर घर और खेत बना दिए गए हैं
उक्त मामला रायपुर रेंज के तरला आम वाला में वन भूमि पर अतिक्रमण से जुड़ा है जहां ढाई सौ बीघा तक रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण कर लिया गया है,वहां पर मकान ही नहीं बनाए गए बल्कि अवैध रूप से खेत खोदकर फैसले भी बोई जा रही है इसका खुलासा वन विभाग के सबसे अनुभवी एवं रिटायर सर्वेयर ने यह दावा करते हुए आरटीआई के दस्तावेजों के साथ पी सी सी एफ धनंजय मोहन और जिलाधिकारी सोनिका से शिकायत की है, उन्होंने इसके लिए वन विभाग के वन भूमि से जुड़े नशे में गड़बड़ी को भी जिम्मेदार बताया

वन विभाग में बाघ की खाल निकालने वाले सर्वेयर से मशहूर रहे सी पी डोभाल ने आरटीआई के तहत इस इलाके के राजस्व और वन विभाग के रिकॉर्ड के साथ उससे जुड़े कहीं दस्तावेज मांगे थे उन्होंने यह आरोप लगाया कि राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी के चलते करीब 38 एकड़ वन क्षेत्र रिजर्व फॉरेस्ट से बाहर हो गया है इतना ही नहीं यहां पट्टे भी बाँट दिए गए हैं जो जांच में सामने आ सकता है दूसरी और इस मामले में पीसीसीएफ डॉक्टर धनंजय मोहन का कहना है कि एनजीटी के आदेश पर जांच पड़ताल जारी है इस मामले पर सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा

 

Post Views: 39

Post navigation