हल्द्वानी के गौजा जाली क्षेत्र में उपभोक उपभोक्ताओं को भेजे गए पानी के बिलों में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है, लोगों ने 3 महीने में 687 रुपए का पानी खर्च किया जबकि जल निगम की ओर से उन्हें ₹30000 तक का बिल भेज दिया है ऐसे बिल करीब 640 लोगों को भेजे गए हैं इतना ही नहीं ब्लू में 3 महीने की जगह 6 महीने की रीडिंग दिखाई गई है विभाग जिला पर भाई से अब लोग पानी के बिलों को ठीक करने के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं
जल निगम ने विश्व बैंक परियोजना के तहत पेयजल लाइन ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक का निर्माण किया था योजना के पूरा होने के बाद अक्टूबर 2023 में पेयजल वितरण की जिम्मेदारी जल संस्थान से जल निगम को सौंप दी गई थी
निगम की ओर से अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक का पानी की उपयोग के लिए डमी मिल भेजे गए थे इसका भुगतान उपभोक्ताओं को नही विभाग को करना था, लेकिन अब जनवरी से मार्च तक के लिए भेजे गए वीरों में इसकी रीडिंग भी जोड़ दी गई है जबकि बिल 3 महीने का ही भेजा जाना था 640 उपभोक्ताओं को गड़बड़ मिले बिल भेजे गए हैं वहीं 6 घरेलू कनेक्शन के बाद भी व्यावसायिक के अनुसार बिल भेज दिए गए है
Post Views: 17
Post navigation