― Latest News―

Homehindiब्रेकिंग : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी,10वीं में कमल और जतिन 12वीं...

ब्रेकिंग : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी,10वीं में कमल और जतिन 12वीं में अनुष्का टॉपर। – myuttarakhandnews.com

रामनगर (उत्तराखंड)- आज 19 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वी व 12वी की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है ।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में सभापति मुकुल कुमार सती ने रिजल्ट घोषित किया ।
– हाई स्कूल की परीक्षा में कमल सिंह चौहान ( विवेकानंद मंडल शेर बागेश्वर ) एवं जतिन जोशी( कुसुमखेड़ा हल्द्वानी नैनीताल)) ने हाईस्कूल परीक्षा में 496 अंक प्राप्त कर 99.20% के साथ प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
– कनकलता (न्यू टेहरी गढ़वाल) 495 अंक के साथ 99.02% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर बालिकाओं सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
-दिव्यम गोस्वामी उत्तरकाशी , गणेश दत्त अगस्त मुनि रूद्रप्रयाग् , दीपा जोशी नानकमत्ता उधम सिंह नगर ने हाई स्कूल परीक्षा में 494 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया
“वहीँ इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 83.30% है । जिसमे बालकों का उच्च 80.10% तथा बालिकाओं का उच्च 86.20% रहा।
– इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुष्का राणा ( देहरादून) 493 अंक के साथ मिला ।
– केशव भट्ट (देहरादून ) तथा कोमल कुमारी ( गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी ) ने इंटरमीडिएट में 489 %अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
आयुष सिंह रावत (आवास विकास ऋषिकेश देहरादून) ने 484 % अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (यूकेबीएसई )की ऑफिशियल वेबसाइट का पताआधिकारिक वेबसाइट: ubse.uk.gov.inरिजल्ट की वेबसाइट: uaresults.nic.in
एसएमएस से भी मिलेंगे इस बार परीक्षा परिणाम :-दसवीं कक्षा के लिये अपने फोन पर UK10 टाईप कर , स्पेस दें फिर अपना रोल नंबर लिखें (जैसे उदाहरण के लिये आपका रोल नंबर है 456789 तो अपने फोन पर टाइप करें UK10 456789 ) भेज दें 56263 पर।
12वी के परिणाम के लिए UK12 स्पेस और रोलनंबर और भेज दें 56263 पर।

Post Views: 4

Post navigation