― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में अवैध मदरसों के बाद मजारों पर बुलडोजर ऐक्शन, हरिद्वार में...

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के बाद मजारों पर बुलडोजर ऐक्शन, हरिद्वार में मजार का हुआ ध्वस्तीकरण – Uttarakhand

After illegal madrasas in Uttarakhand, bulldozer action on tombs, tomb demolished in HaridwarAfter illegal madrasas in Uttarakhand, bulldozer action on tombs, tomb demolished in HaridwarAfter illegal madrasas in Uttarakhand, bulldozer action on tombs, tomb demolished in Haridwarइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मदरसों के साथ-साथ अवैध तरीके से बनी मजारों के खिलाफ भी ऐक्शन जारी है। हरिद्वार जिले में अवैध तरीके से बनी एक मजार पर बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। गरुवार सुबह बुलडोजर ऐक्शन से पहले प्रशासन की ओर से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस-प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बनी मजार का धवस्त कर दिया। हरिद्वार के सुमन नगर में अवैध मजार को ध्वस्त करने के लिए गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम पहुंची थी।जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से बनी मजार को ध्वस्त किया गया। विदित हो कि इससे पहले भी पूर्व में मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। कई बार जारी नोटिस पर कोई जवाब नहीं मिलने के बाद आखिरकार प्रशासन टीम ने बुलडोजर ऐक्शन लिया है। मजार धवस्तीकरण के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही।अवैध मदरसों पर भी ऐक्शन, 100 से ज्यादा हुए सीलउत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस प्रशासन को अवैध तरीकों से चल रहे मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने को कहा है। सीएम धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में अवैध मदरसों में जरूरी कागजात जांचने के बाद उन्हें सील किया गया।उत्तराखंड में हरिद्वार, उधमसिंहनगर, पौड़ी, देहरादून आदि जिलों में पुलिस-प्रशासन की टीम की ओर से प्रदेशभर में 100 से ज्यादा अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनका एडमिशन सरकारी स्कूलों में किया जाएगा।