― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में रात के अँधेरे में 50 साल पुरानी दरगाह पर चला...

उत्तराखंड में रात के अँधेरे में 50 साल पुरानी दरगाह पर चला बुलडोजर, BJP ने किया ये दावा – Uttarakhand

Bulldozer ran on 50-year-old dargah in the dark of night in Uttarakhand, BJP made this claimBulldozer ran on 50-year-old dargah in the dark of night in Uttarakhand, BJP made this claimBulldozer ran on 50-year-old dargah in the dark of night in Uttarakhand, BJP made this claimइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में 5 दशक पुरानी सयद मासूम शाह बाबा की मजार को प्रशासन ने रातो-रात बुलडोजर कार्रवाई करके ध्वस्त कर दिया है. उत्तराखंड के ही एक भाजपा विधायक ने इस कार्रवाई को लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई बताया है, और इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कई दलील भी दिया है.दरअसल, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में भाजपा की सरकार चल रही है. धामी सरकार ने कथित लैंड जिहाद, घुसपैठियें, और गैर कानूनी मदरसों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रुद्रपुर के इंद्र चौक पर मौजूद मासूम सयद शाह की मजार को प्रशासन ने भाड़ी पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार तड़के 4 बजे के वक्त बुलडोजर चला दिया और मजार को मलबा में तबदील कर दिया.वहीं, प्रशासन ने मजार के मलबे को वहां से हटा ली है, और वहां की जमीन को समतल कर दिया है. दावा है कि मजार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया था, और रोड चौड़िकरण करने में दिक्कत आने की वजह से यह कार्रवाई की गई है. मजार पर बुलडोजर चलने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.रुद्रपुर के सिटी एसपी उत्तम सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि मजार को हटाने के लिए पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटने पर प्रशासन द्वारा मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है, और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भाड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.भाजपा विधायक शिव अरोरा ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी सरकार लैंड जिहाद से उत्तराखंड को मुक्त करवाने के लिए संकल्पबंध है, और इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने मासूम शाह की मजार को लैंड जिहाद बताते हुए कहा कि इस मजार की वजह से सड़क चौड़ी करने में दिक्कत आ रही था, लेकिन अब रुद्रपुर लैंड जिहाद की जाम से मुक्त हो गया है.