Houses will become expensive from Dehradun to Haridwar, there is going to be a huge increase in circle rates!इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand circle rate: उत्तराखंड में जमीनों के दाम जल्द ही बढ़ने वाले हैं. सूबे में सर्किल रेट को बढ़ने जा रहा है. वित्त विभाग ने सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. आमतौर पर हर साल जनवरी में सर्किल रेट में इजाफा किया जाता है लेकिन लेकिन उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने के चलते जनवरी में सर्किल रेट नहीं बढ़ पाए थे. माना जा रहा है कि सर्किल रेट में करीब 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है.बताया जा रहा है कि बड़े शहरों के उन इलाकों में जमीनों के सर्किल दरों में ज्यादा बढ़ोतरी होती है जो नए कस्बों का रूप ले रहे हैं. इस हिसाब से देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में जमीन के सर्किल रेट में खासा इजाफा होना तय माना जा रहा है. सर्किल रेट के प्रस्ताव को नियमानुसार कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. सूत्रों की मानें तो पंचायत चुनाव से पहले नए सर्किल रेट पर धामी सरकार निर्णय ले लेगी.नये सर्किल रेट को तय करने के लिए आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है. जिन क्षेत्रों में डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है, वहां की जमीनों के मार्केट रेट में इजाफा हुआ है. उसी के अनुपात में यहां सर्किल रेट को बढ़ाया जाएगा. वहीं जिन इलाकों में विकास की रफ्तार सुस्त है, वहां सर्किल रेट घटाने पर भी मंथन चल रहा है. सूत्रों की मानें तो सर्किल रेट का खाका तैयार कर जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी.उत्तराखंड की मौजूदा स्थिति को देखें तो यहां सबसे ज्यादा सर्किल रेट नैनीताल की मॉल रोड का है. यहां जमीन का भाव 1 लाख रुपये प्रतिवर्ग मीटर है. 2023 में नया सर्किल रेट लागू होने के बाद यह तय किया गया था. जबकि मसूरी की मॉल रोड में यह 28 हजार रुपये वर्गमीटर है. देहरादून की घंटाघर से आरटीओ तक 63 हजार रुपेय, आरटीओ से मसूरी डायवर्जन तक 55 हजार रुपये है.
देहरादून से हरिद्वार तक महंगे होंगे मकान, सर्किल रेट में होने जा रही बंपर बढ़ोतरी! – Uttarakhand
