― Latest News―

*प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज*

  *प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज* *मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद* देहरादून। प्रदेश के...
Homehindiचमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला...

चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

चमोली- थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत खाई में गिरा कैंपर, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
 
दिनाँक 04 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 11:00 बजे थाना जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हेलंग के पास एक वाहन (कैंपर) खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
 
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF को स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन संख्या Uk11 TA 2995 कैंपर वाहन था जिसमें तीन लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस व लोकल लोगों द्वारा दो व्यक्तियों को मौके पर निकाल दिया गया तथा एक व्यक्ति लापता है।
 
SDRF टीम द्वारा रात्रि में लापता व्यक्ति की सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः से पुनः SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।